The refreshing dawn of 2020 comes with great hopes and great promises for people looking forward to some great things in life this New Year. All of us always welcome New year with the same excitement and feeling. Some party with friends, some go out with family at hotels, some travel out of town and some do something else. However, this is for sure, everyone does some celebration small or big to welcome their new year.
New year brings an atmosphere of newness in everything and that’s the reason why people want to do something different by either making resolutions or planning some big changes in their lives to achieve something great. It’s nothing but an opportunity for everyone to do something different.
It could be interesting to note, what People think and say about celebrating new year. Many believe that if you celebrate it with happiness, your whole year would be filled with happiness. Whatever you do on the first day of the year, it will get repeated the whole year. Hence lots of people religiously do many things that they want to see in their lives to manifest whole of the year. People with positive outlook will always seek to do something creatively special whereas people with lackluster attitude may just pass time without much thought to it or pass their day just like any other day.
New year changes the calendar year, the month and hence becomes acceptable by large section of people. Many religions have their own calendars, where they have their own new years. They celebrate it in their own community in their own way and traditions.
However, if you think a bit deeply, everyday that we get is a new day and as a gift of God to all of us. Everyday must be celebrated with same enthusiasm, which generally not many do. One must do things to increase human qualities such as helping others, doing good for the environment, doing unconditional services for the society, increase self worth by learning new skills and knowledge that helps people by large. New year must be celebrated with larger goals in mind such as bringing peace, joy and happiness amongst people.
At Dirt-sheet we would like to know how you celebrated your Happy New Year 2020. Do send your posts and share your pictures/ videos etc. Have Fun with responsibility.
Horoscope of 2019 – 2020 from Hindu Calendar (April 2019 – March 2020)
मेष :- राशिवालों का वर्ष उत्तरार्ध में अच्छा रहेगा । नवम स्थान में गुरू यश – कीर्ति तथा धन में वृद्धि कारक है । नवीन कार्यों में आशातीत सफलता मिलेगी , परन्तु अत्यधिक पराक्रम की आवश्यकता पड़ेगी , जिसके चलते आर्थिक तथा मानसिक कष्ट होंगे । संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा । राज्यपक्ष से सम्मान एवं पदोन्नति मिलेगी । ३ , ६ तथा ११वें माह में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे । शनि और केतु का जपदान तथा हनुमान जी की आराधना से अशुभ फलों में न्यूनता आयेगी ।
वृष :- राशिवालों का वर्ष शनि के प्रभाव से ग्रसित रहेगा | आर्थिक मानसिक तथा शारीरिक कष्ट होने के बाबजूद नये कार्यो में निवेश शुभप्रद रहेंगे । संतान सुख की प्राप्ति अथः समाचार मिलेंगे । धनागम के श्रोत्र अवरूध ) ४ , ७ और १२वें मास शुभफलप्रद । राहु , केत तथा शनि का जपदान तथा शिवाराधनादि करना श्रेयष्कर रहेगा ।
मिथुन:- राशिवालों का पूर्वार्ध अच्छा रहेगा । न्यायालय में पुराने रुके हुए चल अचल सम्पत्ति विवाद सफल होंगे । स्वास्थ्य की दर्ष्टि वर्ष सामान्य है । भूमि अथवा भवन में निवेश करना चा रहेगा | धनागम के नये श्रोत्र मिलेंगे । यश कीर्ति में वृद्धि । माघ मास से शनि के प्रभाव में मानसिक कष्ट । १ , ५ एवं वै मास में महत्वपर्ण कार्यो को पूर्ण करें । राहु , केतु , शनि और गुरू का जपदान शुभफलप्रद रहे ।
कर्क :- राशिवालों का वर्ष मिश्रित फलदायक है । शत्र प्रभावी होंगे और स्वतः ही समाप्त हो जायेंगे । तीर्थ यात्रा के संयोग बनेंगे । वर्ष के पूर्वार्ध में चल – अचल सम्पति में निवेश ठीक रहेगा । कहीं से अकस्मात धनलाभ होगा । विभिन्न प्रकार की लाभ योजनायें फलीभूत होंगी । २ . ५ और ६वे मास शुभफलप्रद रहे । राहु और गुरू का जपदान करने से अशुभ फलों में न्यूनता आयेगी ।
सिंह : – राशिवालों को इस वर्ष सामान्य फलकारक है । पराकम करने पश्चात ही मनोवांछित फल की प्राप्ति संभव । पुराने रूके हुए घनकी प्राप्ति होंगे । रोजगार के नये संसाधन प्राप्त होगे | दाम्पत्य जीवन में कष्ट। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी | नौकरी में प्रोन्नति एवं स्थानान्तरण होगा। ३ , ६ और १० मास में महत्वपू कार्य करने का प्रयास करें । शनि एवं केतु का जपदान शुभ फलप्रद ।
कन्याः – राशिवालों का वर्ष शनि की ढैया से प्रभावित रहेगा । मानसिक एवं शारीरिक कष्ट । रोजगार और धन अवरोध उत्पन्न होंगे । शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी । सुखसंसाधनों में व्यय से मन प्रसन्न । संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होवे । ४ , ७ तथा ११ मास अनुकूल । अशुभ फलों के निराकरण हेतु हनुमान और शिवाराधना तथा शनि, केतु तथा राहु का जपदान करें ।
तुलाः– राशिवालों को वर्ष में शुभफलप्रद है। धन , विद्या तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी । नौकरी में प्रोन्नति तथा मनोवांछित स्थानान्तरण प्राप्त होगा । धार्मिक और विदेश यात्रा भी संभव है । सम्पति आदि खरीदने के लिए कर्ज स्थिति आ सकती है । ५ , ७ और १२वें मास शुभफलप्रद है। गुरू और राहु का जपदान श्रेयस्कर रहे ।
वृश्चिक:-राशिवालों वर्ष यद्यपि शनि के प्रभाव से प्रभावित रहेगा , परन्तु वर्ष उन्नतिकारक रहेगा । प्राकर्म करने के उपरान्त मनोवांछित फल प्राप्त होगा । रुके हुए धनकी प्राप्ति एवं नये श्रोत्र उपलब्ध होंगे । दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा । न्यायालय संबंधी विवादों में कार्यसिद्धि । संतान सुख की प्राप्ति । १ ,६ तथा वें मास शुभ । शनि , राहु और केतु के जपदान से अशुभ फलों में न्यूनता ।
धनुः – राशिवालों को वर्ष शनि से प्रभावित रहेगा । आर्थिक मानसिक तथा शारीरिक कष्ट प्रायः वर्षभर रहेंगे । माता – पिता से दूरियां रहेंगी । अकारण भय सा बना रहेगा । चल – अचल सम्पति में निवेश करना अच्छा रहेगा । घर आपसी क्लेश बना रहेगा २ , ७ और वें मास में सभी महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध लेवे। गुरू , शनि ,राहु और केतु का जपदान तथा शिवजी हनुमानजी की आराधना से अशुभ फलों न्यूनता आयेगी।
मकर: – राशिवालों का वर्ष शनि से प्रभावित रहेगा । अत्यधिक शारीरिक कष्ट के बाबजूद परिणाम सुखद होंगे । घर पर मंगल एवं उत्सव होंगे । शत्रु अथवा प्रतिद्वन्दी प्रभावी होंगे । दुर्घटनादि से सावधानी अपेक्षित है । कर्ज देने से बचे । ३ , ८, १०वें मास में सभी जरूरी कार्य पूरे कर लेने चाहिये । गुरू , शनि और केतु के जपदान से अशुभ फल में कमी अपेक्षित ।
कुम्भः – राशिवालों के वर्ष का पूर्वार्थ अच्छा परिणाम देगा । रोजगार की दिशा में किया कार्य फलीभूत होगा । चल – अचल सम्पति में किया गया निवेश शुभ रहेगा । शनि के राशि परिवर्तन के बाद थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । ३ , ८ और १०वें मास में शुभफलप्रद हैं । हनुमान जी की आराधना तथा राहु के जपदान से अशुभ परिणामों का निराकरण सम्भव ।
मीनः – राशिवालों का यह वर्ष शुभफलप्रद रहेगा । घर पर मंगल कार्य सम्पन्न होंगे । दोस्तों अथवा रिश्तेदारों में धन सम्पति को लेकर आपसी विवाद । दाम्पत्य जीवन सुखी । वाहन खरीदने के लिये समय उपयुक्त । धनागम के नये नये अवसर प्रभावी होंगे । ४ , ६ तथा ११वें माह में सभी महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध कर लेने चाहिये । गुरू , शनि , राहु एवं केतु के जपदान से अशुभ फलों में न्यूनता ।