धनतेरस के दिन चाहते है धन की वर्षा तो ध्यान रखे ये बाते और भूल कर भी ना करे ये काम
हमारे देश में वैसे तो भांति भांति के त्यौहार होते हैं और हम सब बढ़ चढ़ के हिस्सा भी लेते हैं। लेकिन सारे त्योहारों में दिवाली का सबसे बड़ा महत्व है। धन का माहात्म्य तो हमेशा से रहा है, लेकिन आज के वैश्विक समाज में लोग इसकी पूजा जरा ज़्यादा चाव से करते हैं। सब लक्ष्मी को प्यार करते हैं और क्यों ना हो? भला कौन है जो गरीबी में जीवन बसर करना चाहेगा? किसको खुशियां नहीं चाहिए , किसको ऐश्वर्य और आराम नहीं चाहिए? टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब चीज़ें लोगों की ज़िन्दगियां आसान बना रही हैं, तो सब चाहते हैं की वो हर चीज़ उनके घर भी आ जाये। बस फिर तो लक्ष्मी पूजे बगैर ये कहाँ संभव है?
मज़ाक की बात और है, मगर इसमें कोई शक नहीं कि माता लक्ष्मी हमारे देश में सदियों से पूजी जाती रही हैं और रहेंगी। धनतेरस से शुरू हुआ ये दिवाली का त्यौहार भाई दूज तक चलता है और सब को खुशिया बांटता रहता है। साल में आये इस एक मौके को यूँ ही जाने देना कोई बुद्धिमता का काम नहीं है।
हमारे शास्त्रों में और कई जाने माने विद्वानों ने तो वर्षो से इस बारे में कई रहस्यमय जानकारी हासिल की। लेकिन यहाँ Dirt-sheet पर हम सब के साथ ये जानकारी बाँटना चाहेंगे। हमारी मंशा है की हम खुशियां भी बांटे और समृद्धि भी बांटे।
ये कुछ करें जिससे आपका धनतेरस सफल हो और आपके लिए आने वाला समय चमत्कारी साबित हो :
धनतेरस पर क्या ख़रीदे : चांदी, सोना, पीतल, कांसा या ताम्बे के बर्तन, झाड़ू, आभूषण और ज्वेलरी इत्यादि ।
धनतेरस पर क्या ना खरीदें : नकली या कृत्रिम सोना, स्टील, लोहा, एल्युमीनियम, तेल , काले रंग की वस्तु / कपडे, धारदार हथियार , शीशे की चीज़ें इत्यादि ।
इन बातो पर भी जरूर ध्यान दें :